


भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर इलाके में पारिवारिक विवाद में 15 वर्ष से किशोर ने अपना जीवन लीला समाप्त कर लिया । मृतक रजौन थाना क्षेत्र के सांझा गांव का रहने वाला था और बरारी के खंजरपुर इलाके में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक प्रिंस के परिजन भी पहुँचे । मृतक के परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

