नवगछिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने नगर विकास मंत्री से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपा. आवेदन के अनुसार नवगछिया बाजार को विजयघाट पुल से जोड़ने के लिये एक बाईपास सड़क की आवश्यकता है . यह बाईपास सड़क श्रीपुर, रिंगबांध, उजानी, नवादा के रास्ते टेलीफोन एक्सचेंज होते हुये थाना चौक, भवानीपुर स्थित मुख्य सड़क से जोड़ा जा सकता है . इस रूट में लगभग 85% जमीन सड़क के लिये पर्याप्त सरकारी जमीन है . इस कार्य योजना से नवगछिया शहर एवं भागलपुर शहर में सड़कों पर होने वाले जाम की समस्या समाप्त हो सकेगी.
नवगछिया शहर से सटे खरनैय नदी नवगछिया में व्यापारियों का जल मार्ग से व्यापार करने का मुख्य साधन रहा है . वर्त्तमान में यह नदी सुखते जा रहा है एवं असामाजिक तत्वों द्वारा इसका अतिक्रमण किया जा रहा है . यह नदी नवगछिया शहर का एक मात्र नदी है, जो मुख्यधारा से दूर हो चुका है . जिसके जीर्णोद्धार की आवश्यकता है . नगर परिषद नवगछिया का वार्ड नं0-19 मुख्य बाजार का भाग है . इस वार्ड को वार्ड नं0-11 से जोड़े जाने पर मुख्य बाजार का क्षेत्र बढ़ाया जा सकता है . इस हेतु खरनैय नदी के ऊपर पथ पुलिया का निर्माण किये जाने की आवश्यकता है .