नवगछिया : प्रोफेसर कॉलोनी में रात में घर का ताला तोड़ कर चोर ने सामान की चोरी की है. प्रोफेसर कॉलाेनी की कारी देवी ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. सुबह पांच बजे नींद खुली, तो देखा कि जिस रूम में सोयी थी उसके बगल के रूम का ताला टूटा है. सात साड़ी, जिंस पैंट, कुछ अन्य समान चोरी हो गयी. पड़ोस के श्रवण साह, मुन्ना साह, पवन साह, विक्की कुमार, दिलखुश कुमार ने धमकी दी थी.