


परवत्ता थाना के जगतपुर निवासी जयकृष्ण यादव के पुत्र सुजीत कुमार यादव के हत्या मामले में तीन आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमपर्णण कर दिया। आरोपित जगतपुर निवासी राहुल यादव, कारू यादव हैं। ज्ञातव्य हो कि एक मार्च को परबत्ता थाना के जगतपुर गांव से जपतैली गांव जाने वाले रास्ते पर एक बासा के पास बदमाशों ने गांव के ही जयकृष्ण यादव के पुत्र सुजीत कुमार यादव (23) की गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या की प्राथमिकी पिता के बयान पर दर्ज की गई। जिसमें राहुल यादव व कारू यादव को नामजद आरोपित बनाया गया। न्यायालय ने दोनो आरोपित को जेल भेज दिया।
