


परवत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया बाजार ठाकुरबाड़ी चौक से हथियार व गोली के साथ दो आरोपित गिरफ्तार हुआ। आरोपित कदवा भरोसासिंह टोला निवासी दरोगी शर्मा, पूर्णिया जिला के लालगंज बाजार निवासी छोटु कुमार हैं। इस संबंध में परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि होली व शबे बरात को लेकर पुलिस जमुनिया बाजार ठाकुर बाड़ी चौक पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार की जांच किया तो देशी पिस्तौल व पांच जिंदा गोली बरामद किया। आरोपित के विरूद्ध परवत्ता थाना में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।
