नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईगाँव स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन विशेष धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सीपीएन चौधरी और निर्देशिका अधिवक्ता रीता कुमारी ने झंडोत्तोलन किया और बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व पर संबोधित किया।
कार्यक्रम की सबसे खास बात झांकी प्रदर्शनी रही, जिसमें छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों के रूप में प्रस्तुतियां दीं। यह झांकी विद्यालय परिसर से शुरू होकर 14 नंबर सड़क होते हुए लक्ष्मीपुर से गोसाईगाँव चौक तक निकाली गई। इस दौरान छात्रों ने देशभक्ति नारे लगाकर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। झांकी में कक्षा 9 की जयश्री भारत माता के रूप में, कक्षा 9 की मधु और कक्षा 6 की उन्नति लक्ष्मीबाई के रूप में नजर आईं।
विद्यालय लौटने के बाद झंडोत्तोलन के साथ राष्ट्रगान और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। निर्देशिका अधिवक्ता रीता कुमारी ने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रेरित किया, वहीं प्राचार्य सीपीएन चौधरी ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक नितिन चौधरी ने भी बच्चों को प्रेरणादायक संदेश दिया। कार्यक्रम में तेजस, वैभव, रुद्राक्ष, अमरजीत, अमन, ओमकार, अर्पित, आशीष, आयुष, दिव्यांशु, आनंद, लक्ष्मी, मुस्कान, प्राची, प्रिया, कृति, इंसा, मुस्ताक, दीपिका, रिची, सारिका, जयश्री, रूही, मधु, वैष्णवी, मौसम, नव्या, रिया और काजल सहित सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही।
विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया और कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान के साथ सभी ने देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।