


बिहपुर:आज दिन के दस बजे से प्रखंड के झंडापुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित श्री हनुमान मंदिर से पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा निकलेगा।अयोध्या में 22 को होने वाले श्रीरामलला प्राण पतिष्ठा को लेकर पूरा इलाका राममय हो रहा है।शोभायात्रा के साथ रविवार से ही पूरे पंचायत में अयोध्या में 22 को होने वाले श्रीरामलला प्राण पतिष्ठा निमित्त पूजित अक्षत व पत्रक का भी घर-घर वितरण कार्य शुरू हो जाएगा।शनिवार को यह जानकारी देते हुए गोपाल चौधरी व अरूण राय ने बताया कि इस कलश शोभायात्रा में पूरे ग्रामीण महिला व पुरूषों की भागीदारी रहेगी।

