

नारायणपुर : श्री गायत्री प्रज्ञापीठ के प्रांगण में अयोध्या से लाये गये पूजित अक्षत कलश व पत्रक का रविवार को पंचायतवार वितरण नामित संयोजक व सह संयोजक के बीच किया गया.सभी पंचायत संयोजक उत्साहपूर्वक जुलूस के रूप में जय जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए अक्षत कलश के साथ मधुरापुर होते हुए अपने-अपने पंचायत की ओर प्रस्थान किये. प्रखंड सह संयोजक विशाल कुमार सिंह ने बताया कि स्वयंसेवक सभी सनातनी के बीच अक्षत पहुंचाना सुनिश्चित करेंगें.इस लक्ष्य के साथ स्वयंसेवक एक जनवरी से पंद्रह जनवरी के बीच घर-घर पहुंचकर लोगों को अक्षत व पत्रक देंगें.इससे पूर्व गायत्री प्रज्ञापीठ की महिला सदस्यों ने त्रिपुण्ड व तिलक लगा कलश यात्रियों को राम काज के लिए विदा किया. वहीं लोगों ने कलश की आरती कर पुष्प वर्षा किया. मौके पर राजीव कुमार गुप्ता , राजेन्द्र यादव, पंकज कुमार गुप्ता , रविकांत शास्त्री , अश्वनी यादव, रविन्द्र कुमार साह , कुंदन मिश्रा , संजय शर्मा , प्रशांत मंडल, अमरजीत मिश्रा, सुमित साह, अंकुश राज, चितरंजन सिंह , कुंदन पोद्दार आदि मौजूद थे.
