एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद रामकुमार साहू एवं समाजसेवी रामसेवक भगत थे। मुख्य अतिथि रामकुमार साहू एवं रामसेवक भगत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा रोजाना समय पर प्रैक्टिस करना चाहिए और अनुशासन के साथ सभी कार्य करना चाहिए। सभी खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया ।इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सब जूनियर वर्ग में आस्था कुमारी (स्वर्ण पदक), हर्षिता कुमारी (रजत पदक), कैडेट वर्ग में देवाश्री (स्वर्ण पदक), रोशनी कुमारी (रजत पदक), जूनियर वर्ग में अनन्या वत्सले( स्वर्ण पदक), सीनियर वर्ग में मीनाक्षी कुमारी (स्वर्ण पदक) प्राप्त किया।
वही बालक वर्ग में सब जूनियर वर्ग में हरिओम कुमार( स्वर्ण पदक ),केशव कुमार (रजत पदक) किशन कुमार (कांस्य पदक) कैडेट वर्ग में आयुष कुमार (स्वर्ण पदक), युवराज कुमार (रजत पदक), तन्मय वर्मा (कांस्य पदक), जूनियर वर्ग में अभय कुमार( स्वर्ण पदक), भूपेंद्र कुमार (रजत पदक), पीयूष कुमार (कांस्य पदक) ,सीनियर वर्ग में शिवम कुमार (स्वर्ण पदक) ,अक्षय कुमार (रजत पदक), प्रियांशु कुमार (कांस्य पदक), सामान्य वर्ग में
अरव सराफॅ( स्वर्ण पदक) ,शनि कुमार (रजत पदक), हर्षित कुमार (कांस्य पदक) प्राप्त किया। इस अवसर पर वीणा सराफॅ (मारवाड़ी महिला जागृति मंच के सदस्य ),कंचन सिंह (शिक्षिका अजीत कुमार राय,मनोज कुमार ठाकुर, अमित कुमार सिंह (शिक्षक ),समाजसेवी खुशबू कुमारी, अभिषेक चौधरी ,संजय कुमार सुमन मौजूद थे ।