नवगछिया- प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के अध्यक्ष विश्वास झा ने पुनः स्कूलों के खोले जाने के निर्णय पर खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग व आपदा प्रबंधन समूह ने समीक्षा बैठक कर स्कूलों को खोले जाने पर सहमति जताई है। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ तथा 9वीं एवं ऊपर की कक्षाओं से संबंधित सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय तथा कोचिंग संस्थान शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे।
मालूम हो कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बिहार में स्कूल और कॉलेजों में शिक्षण कार्य बंद थे। संक्रमण अब पहले से कम असरदार दिख रहा है। जिसके कारण सरकार ने शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को एशोसिएशन के अध्यक्ष विश्वास झा ने पत्र लिखकर स्कूलों को 7 फरवरी से पुनः खोलने की मांग की थी अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी थी।