नारायणपुर – गंगा कटाव से पीड़ित परिवार जो रेलवे लाईन किनारे एवं 14 नंबर सड़क किनारे सन 1976 में गंगा के कटाव से कई गांव गंगा नदी में विलीन हो गया था. सरकार के द्वारा कई गांव के विस्थापितों को पुनर्वास के लिए जमीन मुहैया कराया गया है.
लेकिन अभी भी करीब तीन सौ परिवार ऐसे हैं जो भारत सरकार एवं बिहार सरकार की जमीन पर जैसे तैसे घर बना कर गुजर-बसर कर रहे हैं.
इसलिए विस्थापितों को पुनर्वास दिलाने के लिए दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा के भागलपुर जिला अध्यक्ष ने विस्थापित संघर्ष मोर्चा नारायणपुर के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद ने नारायणपुर अंचलाधिकारी को बिहार के मुख्यमंत्री के नाम आवेदन देते हुए कहा है कि पांच जनवरी 2021 को अंचल परिसर नारायणपुर में विस्थापितों के पुनर्वास के लिए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के लिए आवेदन दिया है.