रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर के 23 बिहार बटालियन NCC के कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे प्लास्टिक कलेक्शन अभियान को आयोजन किया। जिसमें एनसीसी के 140 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। इस सफाई अभियान की शुरुआत सैंडिस कंपाउंड से होते हुए तिलकामांझी चौक और मनाली चौक तक निकाली गई।
23 बिहार बटालियन एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजवीर सिंह और 2 girls बटालियन के कर्नल एससी साठे , सूबेदार मेजर प्रकाश जगदाले, सूबेदार हेमराज सिंह, सूबेदार राणा, एएनओ ऑफिसर राजेश नंदन, संदीप कुमार, अंजन कुमार, के अलावे दर्जनों एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित थे।जीसीआई कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजवीर सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में अपने उद्बोधन में कई जानकारी दी और पर्यावरण को कैसे बचाया जा सकता है उसके बारे में एनसीसी के छात्र छात्राओं को गहराई में बताएं।
वहीं स्वच्छता अभियान के तहत इकट्ठे प्लास्टिक को रीसाइकलिंग सेंटर में डिपाजिट किया गया।