नवगछिया के पुनामा प्रतापनगर के कोरचक्का गांव में करीब 500 मीटर तक कोसी कटाव की स्थिति भयावह है. कटाव के मुहाने पर आ चुके लोगों ने अपने अपने घरों से सामान निकलना शुरू कर दिया है. जबकि गांव के बिषहरी मंदिर पर भी कटाव का खतरा मंडरा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर यहां बचाव कार्य शुरू करवाया गया है. लेकिन अंधेरा होते ही कार्य बंद कर दिया गया.
कटाव स्थल पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख़ प्रतिनधि मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह, भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह सरपंच प्रतिनधि गौरीशंकर राय, पंचायत समिति सदस्य बिपिन ठाकुर ने गांव की स्थिति से जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया है. प्रमुख प्रतिनिधि मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि यहां पर रात दिन बचाव कार्य करवाने की जरूरत है. इसके लिये के पदाधिकारियों से बात कर रहे हैं. इधर ग्रामीण सुमन कुमार ने बताया कि लोगों को बेघर होने से बचाने के लिये यहां पर युद्ध स्तर पर बचाव कार्य की जरूरत है लेकिन विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है.