बिहपुर:मंगलवार को बिहपुर प्रखंड के कांग्रेस भवन परिसर स्थित स्वराज आश्रम में देश की पूर्व पीएम स्व.इंदिरा गांधी को उनकी 40वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई।प्रखंड अध्यक्ष मो.ईरफान आलम ने कहा कि देश की आयरन लेडी के नाम विख्यात पूर्व पीएम प्रियदर्शनी स्व.इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि बलिदान दिवस याद किया गया।प्रखंड अध्यक्ष श्री आलम ने कहा कि उन्होंने आधुनिक व सबल भारत की बुनियाद रखी थी।देश को सामरिक दृष्टि से मजबूत बनाने के लिए देश में पहला परमाणु बम का परीक्षण भी उनकेकार्यकाल में हुआ था।
देश को प्रगति व चहुंमुखी विकास के पथ लाने के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को यह देश कभी नहीं भूलेगा।कहा कि आज पार्टी व देश को उनके विचारों को अपनाने की जरूरत है।वहीं एकता दिवस के रूप में सभी कांग्रेसजनों ने कई रियासतों को मिलाकर कर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती पर जयंती पर याद किया।इस मौके पर बिहपुर विस युवा कांग्रेस अध्यक्ष आरीफ रजा,शिवशंकर चौधरी,राजनीति सिंह,रंजीत राणा,खुर्शीद आलम,मो.जावेद आदि समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।कांग्रेस भवन में पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्षमो.इरफान आलम ने किया।