नवगछिया के रंगरा प्रखंड के कौशकीपुर सहौरा पंचायत के पूर्व दिवंगत मुखिया महेन्द्र यादव आजाद के बरसी पर सबों ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया पंचायत वासियों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
वहीं श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि महेन्द्र बाबू अपने कुशल नेतृत्व रणनीति के बलबूते पंचायतवासियों के लिए विकास की नई परिभाषा गढ़ी और गरीबों के लिए मसीहा की भुमिका अदा किया उनके पुत्र समाजसेवी अशोक कुमार ने कहा कि महेन्द्र बाबू के द्वारा पंचायत वासियों के लिए दिया गया योगदान अभुतपूर्व है उनके सम्मान में ग्रामीणों द्वारा आजाद प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा। वहीं पूर्व सांसद बुलो मंडल , गोपालपुर विधानसभा पुर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार,राजद नेता संजय मंडल, विश्वास झा, कान्तेश कुमार ने भावपूर्ण नमन किया ।
मौके पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशौक कुमार ,श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार , विकास कुमार, विभिषण गुप्ता, प्रो शिव कुमार, आजाद युवा शक्ति के मनीष कुमार, राकेश रमण, धिरज कुमार, ब्रहम प्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे ।