


गोपालपुर – सीएचसी गोपालपुर में वर्षों से खराब पडे एम्बुलेंस से कीडा भगाने हेतु एम एस अखिलेश कंपनी के कर्मियों द्वारा आग लगाया गया. देखते -देखते आग की लपटें तेज हो गईं और चारो तरफ अफरा -तफराा मच गई. बडी संख्या में ग्रामीणों की भीड जमा हो गई और आग बुझाने मैं लग गये. सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना के एएसआई उपेन्द्र मुखिया दमकल के साथ अपने सहयोगियों के साथ पहुँचे और आग पर काबू पाया.
