राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा अगले वर्ष से 2004 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा किये जाने को लेकर भागलपुर के एनपीएस सरकारी कर्मियों ने स्वागत किया है । राजस्थान सरकार की घोषणा के बाद जिले के सरकारी सेवक भी बिहार में इसे लागू करने की मांग करने लगे हैं ।नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम के भागलपुर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी राज्य में सरकारी सेवकों के लिए ऐसी ही घोषणा करनी चाहिए ।इससे उनके सुनाने बाबू वाली छवि में चार चांद लग जाएगा ।
सचिव शशिकान्त शशि ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा राजस्थान के सभी संघर्षरत साथियों को बधाई दी। साथ ही उम्मीद जताई कि बिहार में भी इसे जल्द लागू किया जाएगा । उपाध्यक्ष डा. रूचि रानी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार सरकार को भी पश्चिम बंगाल एवं राजस्थान सरकार से प्रेरणा लेते हुए सरकारी कर्मियों को बुढापे की चिंताओ को दूर करते हुए उनके आत्मनिर्भर एवं सम्मानपूर्ण सेवानिवृत जीवन के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की यथा शीघ्र घोषणा करनी चाहिए ।राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्त कर्मी लम्बे समय से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग करते रहे हैं ।