5
(1)

भागलपुर : भारती शिक्षा समिति एवं शिक्षा प्रबंध समिति दक्षिण बिहार के आयोजकत्व में आयोजित, 35वें क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेल कूद पूरणमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के आतिथ्य इसके पूर्व संध्या पर खेलकूद मार्गदर्शक एवं गया के विभाग प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद की अध्यक्षता में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया ।

ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि 35 वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में 350 भैया बहन भाग लेंगे जो, झारखंड, दक्षिण बिहार एवं उत्तर बिहार से चयनित भैया बहन आने वाले हैं खेलकूद की दृष्टि से तीन प्रकार के इवेंट दौड़ ,कूद एवं फेंक खेलेंगे यहां प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहन राष्ट्रीय खेल कूद सतना मध्य प्रदेश में 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आयोजित है भाग लेंगे विद्या भारती ने प्रारंभ से ही हमारे भैया बहन स्वस्थ रहें, निरोग रहें, ऐसा प्रयास किया है स्वास्थ्य ही धन है आज खेलकूद को हम लोगों ने बढ़ावा दिया है।

आज कैरियर के रूप में खेलकूद आगे बढ़ रहा है विद्या भारती को एसजीएफआई से 1988 से स्थाई मान्यता प्राप्त हुआ है अभी एसजीएफआई में विद्या भारती छठे स्थान पर है इस अवसर पर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार,प्रांतीय खेलकूद प्रमुख राकेश पांडे, डॉक्टर अजीत कुमार दुबे, आदिति करवा,पूजा कुमारी राजीव शुक्ला, रोशन सिंह, गौरी शंकर मिश्र, शैलेश मिश्रा ,प्रकाश लाल जायसवाल, धनंजय कुमार, जीवन राठौर ,वीरेंद्र कुमार ,परमेश्वर कुमार, एवं मीडिया प्रभारी शशि भूषण मिश्र एवं डॉक्टर अजीत दुबे उपस्थित थे

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: