भागलपुर में रहने वाले पूर्व सैनिक एवं सेवारत सैनिकों के परिवार वालों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के लिए वेटरन्स इंडिया के जिलाध्यक्ष असीम कुमार पाठक ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को पत्र लिखा है| असीम कुमार पाठक ने अपने पत्र के माध्यम से डीएम सुब्रत कुमार सेन को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उनसे जिले में रहने वाले करीब 15,000 पूर्व सैनिक एवं सेवारत सैनिकों को बुनियादी सुविधा मुहैया कराकर शहीद सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने की मांग की है| इसके साथ ही असीम कुमार पाठक ने इस दौरान सेवारत सैनिक और पूर्व सैनिक के परिजनों की इतनी बड़ी आबादी के बीच कैंटिंग में सामान बहुत कम होने की भी बात कही है| वहीं उन्होंने सैनिक एवं असैनिक के आश्रित पुत्र और पुत्रियों को सरकारी नौकरी में आयु सीमा में तीन वर्ष की रियायत देने की मांग करते हुए कहा कि पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण सभी प्रकार की सरकारी भर्तियां एवं परीक्षा बाधित हुई है| ऐसे में इन अभ्यर्थियों को आयु सीमा में रियायत देने की जरूरत है| जबकि वेटरन्स इंडिया के जिला उपाध्यक्ष सुबोध कुमार पाण्डेय ने कहा कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय एवं विश्राम गृह में 9 जिलों के पूर्व सैनिकों की जरूरतों को पूरा किया जाता है|
लेकिन इसका भवन अभी तक अधूरा है, जिसका अविलंब ही जीर्णोद्धार होना चाहिए| उन्होंने कहा कि ईसीएचएस पॉली क्लीनिक में इलाज नहीं होने कि स्थिति में मरीजों को पटना के पारस अस्पताल या अन्य स्थानों पर जाना होता है| लेकिन अगर यही सुविधा भागलपुर के किसी अच्छे अस्पताल में उपलब्ध करवा दिया जाय तो पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को काफी सहूलियत होगी| बकायदा इस दिशा में संगठन द्वारा पॉली क्लीनिक के स्थाई निर्माण के लिए डीएम से जमीन उपलब्ध करवाने की भी मांग की गई है| सुबोध कुमार पाण्डेय की मानें तो संबंधित मांग के आलोक में संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा केन्द्र और विभिन्न राज्य सरकारों को भी अवगत कराते हुए समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग की है| इसके अलावा भागलपुर में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना, सैनिकों के लाइसेंसी हथियार संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण भागलपुर में ही करवाने सहित अन्य कई समस्याओं का जल्द समाधान करवाने के लिए वेटरन्स इंडिया के जिलाध्यक्ष असीम कुमार पाठक ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से गुहार लगाई है|