

नवगछिया एनएच 31 मकंदपुर चौक पर स्थित आरएन पैलेस एंड रेस्टोरेंट पूरे 1 वर्ष का हो गया । वहीं इसको लेकर शनिवार को रेस्टोरेंट में वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया गया । जहां आरएन पैलेस को नए अत्यधिक रूप से सजाकर किया गया है । कुर्सियों को बिल्कुल हटाकर गद्देदार सोफा सेट लगाया गया है । आकर्षक रूप से सजावट कर तैयार किया गया है । इस बाबत आरएन रेस्टोरेंट के संचालक बमबम कुमार चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर यह होटल, विवाह भवन सह रेस्टोरेंट खोला गया है । स्थानीय के अलावे दूर दराज के लोग भी पहुंचते हैं और काफी शौक़ से रेस्टोरेंट का आनंद लेते हैं । वार्षिकोत्सव पर आरएन पैलेस में 20% का भारी छूट चल रहा है जो 14 फरवरी से 14 मार्च तक है । वहीं इस रेस्टोरेंट का चिकन लॉलीपॉप और पनीर बटर मसाला काफी मशहूर है जिसके लिए लोग रेस्टोरेंट में आनंद लेने के बाद पार्सल से घर भी लेकर जाते हैं । शनिवार को रेस्टोरेंट में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । मौके केक कटकर एक दूसरे को केक खिलाया गया ।
