– कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने एक बार फिर बिहार पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए मास्क चेकिंग और वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है, साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि पुलिस पर सरकार का नियंत्रण नहीं रह गया है, पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी नहीं किए जाने की बात अजीत शर्मा ने कही है,
वहीं शराब माफियाओं द्वारा अवैध शराब के कारोबार को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को टैक्स दिए जाने की जानकारी उन्हें प्राप्त होने की बात करते हुए कहा कि अगर ऐसा हो रहा है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसकी जद में आते हैं और वह भी नपंगे.