भाई नें कहा – शुरू से पढनें में हैं अव्वल
पूर्णिया जिले के बी कोठी प्रखंड के पटवा गांव के डीह टोला पटराहा निवासी शंभू नाथ भगत और ललिता देवी के पुत्र अजीत कुमार ने सीबीएसई द्वारा आयोजित टेन प्लस टू परीक्षा में 98% अंक लाकर नवोदय विद्यालय पटना रीजन में सर्वोच्च स्थान एवं ऑल इंडिया नवोदय विद्यालय समिति में छठा स्थान प्राप्त किया है । अजीत जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी कटिहार का छात्र है जिन्होंने कटिहार जिले में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है इस प्रतिभावान अजीत के इस सफलता से पूरे गांव में उत्सव का माहौल है अजीत के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है । कई शिक्षा वृद् सहित नवोदय विद्यालय समिति पटना रीजन के निर्देशक असिस्टेंट कमिश्नर एस राधाकृष्णन एवं डिप्टी कमिश्नर दयाशंकर कुमार ने फोन कर उत्कृष्ट सफलता के लिए धन्यवाद दिया है और उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
वहीं इस बाबत अजीत के भाई देव जायसवाल ने बताया कि उनका भाई शुरू से ही लगनशील है वह हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहा है जिसके कारण उसका हमेशा परिणाम टॉप में रहा है इस परिणाम से जहां पूरे परिवार के लोग काफी खुश हैं वहीं अजीत ने बताया कि परीक्षा तो बहुत अच्छा गया था किंतु इतने अच्छे रिजल्ट से मैं भी खुद अचंभित हूं उन्होंने बताया कि मेरा शुरू से ही इरादा यूपीएससी की तैयारी करने का है जिसके लिए मैं जी जान से मेहनत करूंगा और मैं अपने परिवार अपने गांव और अपने समाज का नाम ऊंचा करूँगा ।