भागलपुर: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लगातार कॉल और मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस मामले को लेकर भागलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए इसे गंभीर चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकियां किसी की जान के लिए खतरनाक हो सकती हैं। चिराग पासवान ने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पप्पू यादव को उचित सुरक्षा मिले और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री नें कहा कि “यह एक गंभीर मामला है, और जितनी भी जांच एजेंसियां हैं, उन्हें इसे गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। किसी की भी जान हम सब के लिए महत्वपूर्ण है, और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में कोई चूक न हो।”