बिहार में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तनिष्क शोरूम से भरी दोपहरी में करोड़ों की लूट को अंजाम देकर अपराधी भाग गए। भागने के क्रम में एक की पिस्टल गिर गई तो राहगीर उसे ले भागा।
बिहार के मुख्यमंत्री अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पर लगातार दबाव बना रहे हैं, लेकिन पुलिसिया सिस्टम की नाक के नीचे अपराधी लगातार बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस बार पूर्णिया तनिष्क शोरूम में हथियार के बल पर चार अपराधियों ने करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना शुक्रवार को दिन के 12 बजे के आसपास हुई है। ब्रांडेड ज्वेलरी शोरूम में घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी बाइक से फोर्ड कंपनी की ओर भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भागने के क्रम में एक अपराधी की बाइक का सतुलन बिगड़ गया। वह सड़क पर गिर गया, लेकिन आननफानन में भाग भी निकला। भागने के क्रम में उसकी पिस्टल सड़क पर गिर गई तो एक ई-रिक्शा चालक उसे उठाकर भाग गया।
जांच करने पहुंची एफएसएल की टीम
मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंच चुकी है। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी 20 से 25 वर्ष के बीच है। वहीं पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है।