


नवगछिया | युवा राजद ईकाई के पुर्व जिलाअध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव ने पूर्णिया में आयोजित महागठबंधन की आम सभा को लेकर आम लोगों में खासा उत्साह है केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई व बेरोजगारी में काफी बढ़ोतरी हुई है भाजपा का किया गया वादा विफल रहा महागठबंधन की आयोजित 25 फरवरी को रंगभूमि मैदान में आम सभा ऐतिहासिक होगी। कोसी प्रमंडल से भाड़ी भीड़ पहुंचेगा मौके पर युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, राजद नेता पवन भारती, गौरव कुमार, रवि शेखर,गुड्डू यादव,उपस्थित रहे।
