पूर्णिया जिले के एनएच 57 झरना पुल के पास मंगलवार को ट्रक ने ऑटो और कार को रौंद दिया। इससे ऑटो और कार के परखचे उड़ गए। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग मदद के लिए जब तक पहुंचते तब तक कार और ऑटो चालक दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कसबा थाना पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
कार सवार की पहचान हिमांशु राज चौधरी (24 वर्ष) पिता प्रदीप चौधरी पता अररिया जिला के रानीगंज के रूप में की गई है। वहीं दूसरे मृतक ऑटो चालक की पहचान विकास कुमार यादव (23 वर्ष) पिता तिर्थानंद यादव पता अररिया के खरैया बस्ती के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही दोनों मृतक के परिवार मेडिकल कॉलेज पहुंचे और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि हिमांशु राज चौधरी की कार खराब हो गई थी। उसने विकास कुमार यादव का ऑटो किराए पर लिया। इसके बाद अररिया से कार को ऑटो से पूर्णिया जा रहे थे। कार हिमांशु राज और ऑटो विकास कुमार चला रहे थे।
कार और ऑटो जैसे ही झरना पुल के पास पहुंचे, पूर्णिया से कसबा के तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इस पुल के पास सोमवार को भी एक ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार देने से बाइक सवार एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।