नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गॉव के 46 विस्थापितों को 40 साल के बाद सरकार ने पुनर्वास के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध करवाया है.मालूम हो की वर्ष 1976 में भीषण गंगा कटाव विस्थापित परिवार इधर उधर सड़क किनारे एवं रेलवे लाईन किनारे 40 वर्षो से शरण लेकर गुजर-बसर कर रहे थे.प्रशासनिक मुहिम के तहत
रेलवे का चौड़ीकरण कार्य शुरू होने पर लोगों को हटाया जाने लगा इधर पुनर्वास की समस्या लोगों को सताने लगी तो एसडीएम यतेन्द्र पाल के निर्देश पर नारायणपुर बीडीओ एवं सीओ के द्वारा बीते दिनों 87 परिवार एवं शुक्रवार को 46 लोगों के साथ कुल 133 विस्थापितों को सरकारी स्तर पर पुनर्वास के .
लिए बीडीओ हरिमोहन कुमार एवं सीओ अजय कुमार सरकार ने पर्चा के साथ स्थल पर जमीन मापी कराकर विस्थापितों को जमीन मुहैया कराया गया.मौके पर विस्थापित परिवार मो.जमील,मो. शमशाद ,मो.सरवर,मो.मुख्ता,मो.समी ,मो.हारून,मो. साजिद,मो.बाबर,मो.चुन्नी,मो.जहीर,मो.अंसार,मो.सलीम,मो.शोएब,मो.
अब्बास,मो.इलियास,मो.बसीर,मो. सलाम समेत 46 विस्थापितों को पुनर्वास के लिए जमीन मुहैया कराया गया.