नवगछिया प्रतिनिधि – नवगछिया गौशाला की जमीन पर रह रहे बड़ी संख्या में मिल्की के विस्थापित परिवार पुनर्वास की मांग को लेकर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. यहां पर विस्थापित लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवेदन दे कर पुनर्वास की व्यवास्था करने की मांग की. नेतृत्व कर रहे अजय चौधरी ने कहा कि वे लोग वर्ष 1987 में विस्थापित हुए. उस समय स्थानीय प्रशासन के मौखिक आदेश के बाद वे लोग गौशाला की जमीन पर रहने लगे.
वर्ष 1987 के बाद निरंतर उनलोगों ने पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से पुनर्वास की व्यवास्था करने की मांग की लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन मिला. अजय चौधरी ने कहा कि अगर उनलोगों को सरकार के स्तर से रहने के लिए जमीन दे दी जाएगी तो वे लोग गौशाला की जमीन को छोड़ देंगे लेकिन इनदिनों कुछ लोग षड्यंत्र कर विस्थापितों के मोहल्ले में असामाजिक तत्वों की जुटानी करवाते हैं. अजय चौधरी ने गौशाला कमेटी पर आग लगा देने और बुलडोजर चलवा कर हटा देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. इस अवसर पर अजय चौधरी, लोभन चौधरी, बिंदेश्वरी चौधरी, सुदीन पासवान, द्रोपदी देवी, किशन कुमार, मिथुन चौधरी, रवि कुमार, गौतम चौधरी समेत अन्य भी उपस्थित थे.