नवगछिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर के प्रांगण में सोमवार को मिशन परिवार विकास अभियान के अवसर पर पुरुष नसबंदी परिवार कल्याण मेला ब्रीफिंग कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी काजल कुमारी, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुधांशु कुमार,अस्पताल स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश राय ने दीप प्रज्वलित कर किया।चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुधांशु कुमार ने कहा पुरुष नसबंदी परिवार नियोजन का सबसे आसान तरीका है। पुरुष नसबंदी ऑपरेशन से आधे घंटे के बाद लाभार्थी घर जा सकते हैं।
कुछ ही दिनों के बाद नियमित दैनिक कार्य भी कर सकते हैं। वहीं अस्पताल प्रबंधक आतिश कुमार राय ने बताया कि पुरुष नसबंदी सबसे सरल और सुगम तरीका है। इसमें लोगों को जागरूक होना चाहिए। पुरुष नसबंदी वाले लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि भी सरकार द्वारा दी जाती है। मौके पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक विशेश्वर कुमार, स्वास्थ्य कर्मी मोहम्मद जरार कासिम, कुणाल कुमार, सूरज कुमार ,मुकेश कुमार सहित आशा फैसिलिटेटर,आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।
स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारी