


भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से पूर्व जिला परिषद सदस्य बीरबल मंडल उर्फ बीरु पिछले पांच दिनों से लापता है। वह दादा टोला, जगदीशपुर का रहने वाला है। मामले को लेकर शुक्रवार को उसकी पत्नी बेबी कुमारी ने षड्यंत्र के तहत हत्या कर गायब करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बेबी कुमारी ने वर्तमान जिला परिषद सदस्य शिव कुमार, निवासी पिस्ता गांव, बायपास थाना क्षेत्र, और अज्ञात को आरोपी बनाया है। पत्नी ने पुलिस को बताया कि 16 मार्च को शिव कुमार, बीरु को अपने साथ ले गया था। अगले दिन बेटी से बीरु की फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने बताया था कि वे तारापीठ में हैं और 18 मार्च को घर लौटेंगे।

हालांकि, 18 मार्च को भी बीरु घर नहीं पहुंचे। जब पत्नी ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की तो बीरु का मोबाइल बंद मिला। इसके बाद शिव कुमार को फोन लगाया, लेकिन वह भी काफी देर तक कॉल रिसीव नहीं किए। कई बार फोन करने पर शिव कुमार ने बताया कि वह कोलकाता आ गया है और बीरु 18 मार्च को ही घर लौट गया था।
शुक्रवार को जब पत्नी ने फिर शिव कुमार को फोन किया तो उसका भी मोबाइल बंद मिला। पत्नी ने आशंका जताई है कि बीरु के साथ षड्यंत्र कर उसकी हत्या कर शव गायब कर दिया गया है।
वहीं, जिला परिषद सदस्य शिव कुमार से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उसका फोन बंद बता रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
