पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सोमवार को सोनपुर मण्डल के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में नवगछिया स्टेशन के पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, स्टेशन परिसर का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं सोनपुर मंडल के रेल प्रबंधक नीलमणी सहित अन्य उच्चाधिकारीगण भी उपस्थित थे। नवगछिया स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज, ओएचई डिपो का निरीक्षण किया। स्टेशन पर राजधानी सहित कई मेल एक्सप्रेस रुकने को लेकर केव डीआरएम के द्वारा जानकारी लिया गया।टिकट काउंटर से लेकर आरक्षण काउंटर पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधा को लेकर के रुक रुक कर देख रहे थे। डीआर द्वारा बताया गया कि इस स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस का भी ठहराव पिछले कई वर्षों से हो रहा है। काउंटर पर टिकट ले रहे यात्रियों से पूछा कि अधिक रूपया तो आपसे नहीं लिया गया। महाप्रबंधक द्वारा खराब पानी की टंकी को ठीक करवाने का निर्देश दिया।
स्टेशन परिसर के रखरखाव संधारित पंजी, निरीक्षण पंजी आदि का उन्होंने अवलोकन किया। उन्होंने कुछ जगह पर व्यवस्था ठीक नहीं रहने पर कड़ी आपत्ति भी जताई। साथ ही उन्होंने यात्रियों को तत्काल सही सुविधा मिले इस पर उन्हें अपने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रवीण भगत के द्वारा खरीक एवं कटरिया स्टेशन फुटओवर ब्रिज स्टेशन सहित वेटिंग हॉल बनाने का मांग किया गया वही लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कटरिया रेलवे स्टेशन पर अपनी नो सूत्री मांगों को लेकर के मांग पत्र सौंपा। जोनल के इंजीनियरिंग विभाग के सीएसटी, पीसीपीओ, पीसीओएम सलली झा, पीसीएसओ शिवकुमार प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।
आईजी ने किया आरपीएफ कार्यालय का निरीक्षण
हाजीपुर के आरपीएफ आईजी सर्वप्रिय ने सोमवार को जीएम निरीक्षण के दौरान अपने सोनपुर डिवीजन के कमांडेंट के साथ नवगछिया आरपीएफ कार्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ ही मामले की समीक्षा भी की गई। आई जी के द्वारा लंबित मामले एवं ट्रेन में यात्रियों को सुरक्षा बेहतर हो इस पर विशेष रूप से चर्चा की गई। नवगछिया में अभी तक हुए कार्यों की जानकारी कमांडेंट से लिया। इस मौके पर नवगछिया के इंस्पेक्टर मृणाल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।