


नवगछिया : पूर्व मध्य रेलवे की मंडल संसदीय समिति की बैठक सोनपुर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की गई, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में चर्चा की गई। बैठक में भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल भी उपस्थित रहे, जिन्होंने भागलपुर संसदीय क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा के लिए कई अहम मांगें उठाईं।

सांसद अजय कुमार मंडल ने नवगछिया स्टेशन पर प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की, जिसमें गाड़ी संख्या 15568/67 (गांधीधाम एक्सप्रेस), 12407/08 (कर्मभूमि एक्सप्रेस) और 15933/34 (अमृतसर एक्सप्रेस) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कटारिया स्टेशन पर 13245/47 (राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस) के ठहराव की भी आवश्यकता जताई गई।

सांसद ने नवगछिया स्टेशन पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाने और जी.बी. कॉलेज रेलवे क्रॉसिंग के पास अंडरपास का निर्माण कराने की भी मांग की। साथ ही, खरीक, कटारिया, नारायणपुर, बिहपुर रेलवे स्टेशनों पर बुनियादी सुविधाओं जैसे शुद्ध पेयजल, यात्री शेड, शौचालय और टिकट बुकिंग काउंटर की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक में बीरबन्ना रेलवे क्रॉसिंग को पुनः चालू करने की भी मांग रखी गई, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में राहत मिल सके।
