बिहपुर – पूर्व मुखिया स्व.कामरेड अरविंद यादव की 18 वी पुण्य तिथि रविवार को उन के पैतृक गांव कालू चक विष्पुरीया में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. मौके पर भाकपा का झंडोत्तोलन कामरेड विजेन्द्र यादव ने किया. इस अवसर पर भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह पूर्व जिला मंत्री डां सुधीर कुमार शर्मा , भाकपा राज्य परिषद सदस्य सीताराम राय, भाकपा जिला मंत्री बालेश्वर गुप्ता, पूर्व जिला परिषद सदस्य गोपालपुर विकास कुमार ,
भाकपा जिला कार्यकारणी सदस्य सह किसान नेता निरंजन चौधरी, भाकपा पूर्व जिला मंत्री राजेन्द्र मंडल , बिहपुर भाकपा अंचल परिषद के सदस्य सत्यनारायण साह,अंचल मंत्री हिमांशु कुमार, नारायणपुर अंचल मंत्री विमल कुमार यादव,खरीक अंचल मंत्री परमानंद मंडल ,नवगाछिया अंचल मंत्री शिवचन्द्र मंडल , कामरेड सदानंद मंडल सहित बहुत कई कामरेड एवं ग्रामीण उपस्थित थे ,
वहीं मौके भाकपा के द्वारा गांव में पदयात्रा भी निकाला गया. किसान मजदूर की राज हो, नौजवान को रोजगार मिले, भाजपा सरकार हटाओ देश बचाओ नया भारत बनाओ गगनभेदी नारों से भ्रमण किया गया.वहीं मौके भाकपा के किसान नेता निरंजन चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार के कारण पुलवामा घटना हुआ .जिसमें आज तक किसी भी सरकारी पुलिस या आफिसर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
क्योंकि जांच ही आजतक ठीक से नहीं हुआ है. देश की सम्पत्ति बिना संसद बहस के बेच दी गई है. भाकपा नीजीकरण का सक्त विरोध करता है.8 जून को एस डी एम नवगछिया एवं 9जून 2023को भागलपुर डीएम के समक्ष जनसत्याग्रह किया जाएगा. 2नम्बर 2023को भाकपा पटना गांधी मैदान में सफल महारेली करेंगे. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.