


नारायणपुर :-प्रखंड के नगरपारा दक्षिण पंचायत पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो ग्यास अली को नारायणपुर निवासी ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दिया.पीङित समिति सदस्य ने बताया कि मेरे भतीजे का नारायणपुर निवासी रिश्तेदार है भतीजे और भाई से पूराना विवाद है कोर्ट वारंट पर भवानीपुर पुलिस ने दो लङके मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो नारायणपुर निवासी ने कहा मेरे रिश्तेदार के यहाँ पुलिस भेजतो हो मोबाइल पर धमकी दिया. भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि आवेदन आया है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
