


नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के सिमरिया के पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र मंडल की पत्नी इंद्रा देवी की डेंगू की बिमारी से मौत हो गई. इस संबंध में राजेंद्र मंडल ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व मेरी पत्नी डेंगू रोग से पीड़ित हुई थी. उसका इलाज भागलपुर के निजी क्लिनिक में करवाया. इलाज के दौरान वह ठीक हो गई थी. मंगलवार की रात पत्नी की तबियत खराब हो गई. परिजनों ने कहा कि सुबह चिकित्सक के पास लेकर जायेंगे. सुबह इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पत्नी को लाया. चिकित्सक ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया.

