बिहपुर – बुधवार को बिहपुर प्रखंड के मवि लत्तीपुर मुसहरी के प्रधानाध्यापक प्रदीप रविदास को मध्य वि झंडापुर के पूर्व प्रधानाध्यापक अजय कुमार गुप्ता द्वारा चिन्हित मध्य वि झंडापुर के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का प्रभार सौंप दिया.बता दें कि भागलपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय आदेश के ज्ञापांक 1146 के द्वारा प्रखंड के मध्य वि लत्तीपुर मुसहरी के प्रधानाध्यापक प्रदीप रविदास बिहपुर प्रखंड के निकासी व व्ययन पदाधिकारी बनाए गए हैं।
इसको लेकर 19 मई को भागलपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय आदेश जारी किया गया था.जिसमें बताया गया है कि मवि झंडापुर के प्रधानाध्यापक अजय कुमार गुप्ता 30 अप्रैल को सेवानिवृति के बाद प्रखंड के चिन्हित मवि झंडापुर से प्रखंड के प्रारंभिक नियमित कार्यरत/सेवानिवृत शिक्षकों के महत्वपूर्ण वित्तीय अभिलेख एवं वेतन का भुगतान होता है।श्री गुप्ता के सेवानिवृत हो जाने से आगामी दिनों मेें कार्यरत/सेवानिवृत शिक्षकों को वेतन/सेवांत लाभ/एमएसीपी/प्रोन्नति आदि कार्यों के सुलभतापूर्वक निष्पादन हेतू प्राप्त आवेदन के आधार पर मवि लत्तीपुर मुसहरी के.
प्रधानाध्यापक प्रदीप रविदास को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चिन्हित मवि झंडापुर बिहपुर में प्रारंभिक विद्यालयों के लिए नियमित शिक्षकों/सेवानिवृत शिक्षकों के वेतन व सेवा से जुड़े अन्य लाभ के कार्य संपादन हेतू प्रखंड के निकासी व व्ययन पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया गया है.इस मौके पर श्री रविदास ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है।उसका निर्वहन मैं सभी शिक्षकों को साथ लेकर पूरी पारदर्शिता व निष्ठा के साथ करूंगा.इस मौके पर कन्या मध्य वि चकप्यारे के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक,राजीव नयन,धीरज कुमार,विजय कुमार व प्रभाष पाठक आदि समेत अन्य शिक्षक उपस्थिति थे.