बिहपुर। बुधवार को बिहपुर के स्वराज आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के 57वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसी नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस सभा की अध्यक्षता बिहपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इरफान आलम ने किया। जबकी संचालन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के भागलपुर जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह ने किया। उपस्थित सभी का कांग्रेसी नेताओं ने बारी बारी से लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रद्धांजली सुमन अर्पित किए।
मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष मो.इरफान आलम ने कहा कि जय जवान-जय किसान का नारा देश को देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व.शास्त्री सादा जीवन उच्च विचार के प्रणेता थे। उनके विचार,सिद्धांत व आदर्श आज के वर्तमान समय में और अधिक प्रासंगिक हो गया है। वहीं मौजूद राधाकृष्ण सिंह ने कहा कि शास्त्री जी ने कहा था कि अन्नदाता किसान देश की सबसे बड़ी पूंजी है। श्रद्धांजली सभा में सबरार आलम,रणजीत राणा,पूर्व पंसस खुर्शीद आलम आदि कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।