पूर्व सांसद वरीय भाजपा नेता अनिल यादव ने गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र में हर घर नल का जल योजना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि तिनटंगा करारी पंचायत के वार्ड नंबर पांच सहित अधिकांश वार्डों में पानी का सप्लाई नहीं किया जाता है.पीएचडी विभाग के कनीय व सहायक अभियंता को दर्जनों बार फोन करने पर भी कोई फायदा नहीं हुआ. भाजपा नेता ने बताया कि इस योजना के लिये सडकों को काटा गया.परन्तु अबतक सडक मरम्मत नहीं किया गया.
शुद्ध पेयजल मिलना लोगों के लिये सपना बना हुआ है.चापाकल का भी मरम्मत नहीं किया गया है.जबकि सरकार द्वारा सभी खराब पडे चापाकलों को ठीक करने का ढिंढोरा पीटा गया .उन्होंने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को भी जानकारी दी गयी है.भाजपा नेता ने कहा कि पीएचईडी विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकारी राशि की बंदरबांट कर ली गयी है.जिस कारण सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना दम तोड रही है.उन्होने कहा कि स्थिति में सुधार नहीं होने पर भाजपा सडक पर उतरकर निर्णायक आंदोलन करेगी.