


वरीय भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल यादव ने लोकसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का बिल पेश करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आरक्षण दिये जाने से ग्रामीण परिवेश व कमजोर वर्ग की महिलाएं भी विधायक व सांसद बनकर देश व प्रदेश की सरकारों में अपनी महती भूमिका अदा कर सकती हैं. महिला आरक्षण बिल का स्वागत करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में महिलाओं को देवी स्वरूप में मान्यता दी गयी है. प्रधानमंत्री मोदी ने उसी परंपरा को आगे बढ़ाया है.

