5
(1)

रोमांचक मुकाबले में नवगछिया को चार रनों से हराकर नारायणपुर बना विजेता

नारायणपुर – जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर के मैदान पर बुधवार को पूर्व सांसद ज्ञानेश्वर यादव के 14वीं पुण्य तिथि पर उनके पौत्र के द्वारा ज्ञान कप क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्धघाटन मैच में सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर एवं नवगछिया के रोमांचक मैच खेला गया। उद्धघाटन पुर्व खिलाड़ी दर्शक एवं अतिथि के द्वारा दिवंगत सांसद के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्घघाटन मुखिया गुड्डू यादव, राजद नेता अशोक यादव,शिक्षक मिथिलेश यादव,पौत्र डॉ संजीव कुमार व प्रधानाचार्य डॉ चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।आयोजनकर्ता डॉ राजीव यादव ने बताया कि सनलाईट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित में 100 रनों का लक्ष्य रखा।जिसमें सौरभ ने 21 रन और दो विकेट,शमीम ने 7 रन 3 विकेट लेकर साझेदारीकिया।दुसरी और जवाब में उतरी नवगछिया की टीम निर्धारित में 96 रनों पर सिमट गई।

आयोजन समिति ने मेजबान टीम सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर को चार रनों से विजेता घोषित किया।नवगछिया की टीम मेंबादल ने आलराउंड खेल का प्रदर्शन कर 40रन एवं दो विकेट लिए जबकी 12साल के विशाल ने 3 विकेट लेकर साझेदारी दिया।निर्णायक की भूमिका में विनोद गुप्ता एवं रेलकर्मी दिवेश यादव के द्वारा किया कोमेन्ट्री शिक्षक रवीन्द्र यादव एवं अभिषेक कुमार शानू के द्वारा किया गया जबकी स्कोरर जितेन्द्र थे। क्रिकेट मैच आयोजन के दौरान स्पांसर काम्या आटोमोबाइल हीरो कंपनी के संचालक पंकज सिंह थे।विजेता एवं उपविजेता टीम को भवानीपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार वरिय शिक्षक मिथिलेश यादव,डा.चंदन,डा.राजीव,अनि मुकेश सिंह,दिवेश यादव के द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित कर पुरूस्कृत किया गया।मौके पर सुनील यादव,प्रभाष यादव,राजीव गुप्ता,मो.शोएव,दिलखुश,गुलशन,आशीष,विशाल,मुकेश,समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण दर्शक मौजूद थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: