


नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के माँ दुर्गा यूथ क्लब भ्रमरपुर के द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए एक अनूठी परंपरा भ्रमरपुर गांव में चल रहा है जहॉ अपने पूर्वजों के नाम पर फलदार या छायादार पौधरोपण कार्य का शुभारंभ किया गया।प्रथम चरण के अंतर्गत स्व सुभीत नारायण झा,स्व डी.के झा,स्व शम्भूकांत झा, स्व नारायण प्रसाद झा,स्व केदारनाथ मिश्र,स्व सूर्यनारायण झा व स्व जयदेव झा के नाम पर पौधरोपण किया गया।जिस पौधे की आजीवन देख-भाल उनके परिवार के सदस्य के द्वारा करने का संकल्प लिया गया।क्लब सदस्य ब्रजेश, कन्हैया झा, कुमार सुदीप्त,अधिवक्ता नवनीत झा , दिनेश चन्द्र झा ,प्रदीप झा, राजीव कुमार मिश्रा, करुणा कुमार बॉबी, सत्तन, रॉकी मृत्यंजय झा,शैलेश , एवं संतोष समेत अन्य मौजूद थे।

