नवगछिया – नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन पर आधे अधूरे ओवर ब्रीज का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. मालूम हो कि विगत सात वर्षों से उक्त ओवर ब्रीज का कार्य प्रक्रिया में है. रेलवे के हिस्से का कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है. जबकि करीब पांच वर्षों से बांकी का कार्य अधर में था. जानकारी मिली है कि ओवरब्रिज आरसीसी सेतु के निर्माण कार्य में बिहार सरकार द्वारा कुल 32 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृति प्रदान करते हुए टेंडर निकाला गया है, पुल की लंबाई लगभग 506 मीटर होगी.
वर्ष 2013 में रेलवे ओवरब्रिज का स्वीकृति मिली थी. ओवरब्रिज का 6 माह पहले टेंडर हुआ है. पुल निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा ने जानकारी दी की यहां पर बीएमसी प्राइवेट कंपनी लिमिटेड को काम करने के लिए ठेका दिया गया है. ये योजना 32 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जयेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सड़क का पाइल करने के लिए बीच में सड़क को काटा जाएगा.
इसके लिए यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मिट्टी भराई कर सर्विस रोड बनाया जा रहा है. यह सर्विस रोड 10 दिनों के अंदर बन जाएगा. पुल जल संसाधन विभाग के कार्यालय तक एप्रोच पथ बनेगा. इस पुल बनने पर किसी व्यक्ति का घर नहीं टुटेगा. अगले वर्ष नवबंर तक का पुल बना कर पूरा कर दिया जाएगा.