


नवगछिया – नवगछिया पूर्वी केबिन के पास एक ट्रक का पहिया धंस जाने के बाद ट्रक केबिन के बीचोबीच फंस गया. इस दौरान केबिन के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी तो दूसरी तरफ अप ट्रेक से ट्रेन आने की सूचना हो गयी. केबिन को जाम देख ट्रेन को सिग्नल पर रोका गया. फिर ट्रक को केबिन के पास ट्रेक से हटाया गया. जिसके बाद रेल ट्रेन पर परिचालन पूर्ववत हो गया. इस दौरान काफी देर तक केबिन के पास जाम रहा. जिससे राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
