


नवगछिया पूर्वी केबिन के पास रेल से कट कर एक अज्ञात पुरुष की मौत हो गयी है. रेल पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष संभावित है. घटना की सूचना मिलते ही स्थल पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. आशंका है कि रेल ट्रैक पार करने के क्रम में या फिर किसी अज्ञात रेलगाड़ी से गिर कर उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी होगी. रेल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. सोसल मीडिया पर भी मृतक की तस्वीर को वायरल किया गया है. फिलहाल शव को रेलवे के शव गृह में सुरक्षित रखा गया है.
