नवगछिया। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, नगरपारा में रविवार को आयोजित पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन ने पुराने साथियों को फिर से जोड़ने और यादों को संजोने का मौका दिया। इस रंगारंग आयोजन का शुभारंभ प्राचार्य रोशन लाल और उप प्राचार्य एस.के. चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में करीब 31 पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें डॉ. रामा शेखर, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. संकेत राज, डॉ. अमृता कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर (सबौर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी), इं. निश्चल, इं. कन्हैया कुमार, मेरीन इं. शिवशंकर चौधरी, इं. शुभम, भारतीय नौसेना सार्जेंट प्रवीण कुमार, इं. आयुष कुमार, इं. मौसम कुमारी, बारसोई स्टेशन मास्टर कन्हैया कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर गौतम कुमार, पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर रवि कुमार, शिक्षिका सुप्रियता, प्रो. रानी कुमारी, पुरण भारती, बीपी और सुधीर कुमार सहित अन्य शामिल थे।
इंजीनियर विपिन गुप्ता और एक्साइज व कस्टम इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने सभी पूर्व छात्रों का संक्षिप्त परिचय कराया। पुराने साथियों से मिलने और उनके अनुभव सुनने के दौरान कई भावुक क्षण भी देखे गए।
मैत्री क्रिकेट मैच:
सम्मेलन के दौरान मौजूदा और पूर्ववर्ती छात्रों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें पूर्व छात्रों की टीम विजयी रही।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने भारी मन से विदाई ली, लेकिन इस वादे के साथ कि अगली बार और जोश-उत्साह के साथ पुनः मिलेंगे।