रिपोर्ट :-निवास मोदी, भागलपुर।
नगर निगम में आए दिन हड़ताल पर हड़ताल नारेबाजी पर नारेबाजी होते रहते हैं लेकिन पूस की कपकपाती ठंड जिसमें घर से बाहर निकल पाना लोगों के लिए काफी मशक्कत वाली बात होती है ,वही गरीब तबके के लोग रिक्शा चालक, ठेला चालक इस ठिठुरते ठंड में बाट जोहे रहते हैं कि कहीं नगर निगम से कंबल मिल जाए तो कुछ आसरा हो, कहीं अलाव की व्यवस्था हो तो हमलोग एक रात कम से कम शुकून से बिता पाए लेकिन नगर निगम में.
अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच इस कदर टालमटोल वाली बात नजर आती है कि इसका खामियाजा सीधे तौर पर गरीब जनता को झेलना पड़ता है, आधा जनवरी समाप्त हो गया लेकिन अभी तक नगर निगम ना तो कंबल बांट पाई ना हीं अलाव की व्यवस्था कर पाई आखिर चूक कहां है यह समझ में नहीं आता, मेयर एवं उप मेयर खूब बड़ी-बड़ी बातें करते तो नजर आते हैं लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आता, आइए सुनते हैं भागलपुर की प्रथम नागरिक मेयर सीमा शाह ने कंबल वितरण और अलाव के लिए क्या कहा?