भागलपुर, सच ही कहा गया है जिनके नेक इरादे हो उनके कदम सफलता खुद आकर चूमती है, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है भागलपुर सबौर के रहने वाले वैज्ञानिक डॉ रविंद्र पड़रिया ने, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा , नई दिल्ली के 60 वे दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा सबौर, जिला भागलपुर के रहने वाले डॉ रबिन्द्र पड़रिया को बेस्ट कृषि प्रसार वैज्ञानिक एवार्ड प्रदान किया गया Iयह एवार्ड कृषि प्रसार के बेहतर कार्य, शोध एवं शिक्षा के लिए दिया गयाI इस अवसर पर माननीय केंद्रीय राज्य कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, कैलाश चौधरी के साथ- साथ सचिव डेयर एवं महानिदेशक,
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, डॉ त्रिलोचन महापात्र तथा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ अशोक कुमार सिंह उपस्थित थेI बताते चलें कि डॉ रबिन्द्र पड़रिया ने कृषि स्नातक की शिक्षा 1987 में बिहार कृषि महाविद्यालय, सबौर से प्राप्त की थी I वर्तमान में डॉ रबिन्द्र, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा , नई दिल्ली के कृषि प्रसार संभाग में प्राध्यापक एवं प्रधान वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं I
डॉ रविंद्र पड़रिया के बेस्ट कृषि प्रसार वैज्ञानिक के अवार्ड मिलने से पूरे भागलपुर के लोगों में खुशी की लहर है।