नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पुष्प वर्षा के बीच कोरोना वैक्सिनेशन शुरू किया गया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक अरुण कुमार राय के नेतृत्व में फीता काटकर वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया गया. इसके बाद पुष्प वर्षा के बीच वैक्सीनेशन करने वाले कर्मियों और चिकित्सकों ने वैक्सीनेशन कक्ष में प्रवेश किया. कदवा लक्ष्मीनिया गांव की आशा कार्यकर्ता कुमारी सुधा का सबसे पहले वैक्सिनेशन किया गया. देर शाम सूचना दी गई है कि कुल 81 लोगों का वैक्सीनेशन शनिवार को किया गया. अब सोमवार को वैक्सीनेशन किया जाना है. वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले नवगछिया के पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज और नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार ने वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया
. दोनों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारी पर संतोष प्रकट किया और आम लोगों से वैक्सीनेशन में सहयोग करने की अपील भी की. वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगों का अनुभव काफी अच्छा रहा. सभी तरह के लोगों ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ता है. यह पूरी तरह से सुरक्षित है. टीका लगवाने के लिए पहुंचने वाले लोगों का सबसे पहले वैरिफिकेशन किया जाता था, और टेम्परेचर लिया जाता था. इसके बाद डाटा ऑपरेटर द्वारा वैरिफिकेशन किया जाता था फिर वेक्सिनेशन रूम में प्रतिनियुक्त दो एएनएम द्वारा वैक्सिनेशन किया जा रहा था. वैक्सीनेशन में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबंधक राजू प्रधान प्रबंधक, सुमित कुमार चौधरी, प्रखंड आशा प्रबंधक, ओम कुमार गुप्ता, डॉक्टर वरुण कुमार, डॉक्टर बी दास, डॉ आदित्य प्रकाश ,डॉ ज्योत्स्ना कुमारी, डॉक्टर देवव्रत कुमार समेत आशा कार्यकर्ता शामिल थे.