नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह का आयोजन सोमवार तक किया जा रहा है शुभारंभ प्राचार्य रोशन लाल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया.उन्होंने पुस्तक को मानव जाति का सर्वोत्तम मित्र बताया एवं सभी छात्र छात्राओं से पुस्तकों से दोस्ती करने की सलाह दी .विद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह के अंतर्गत स्लोगन लेखन, पुस्तक समीक्षा, निबंध लेखन, स्वरचित कविता एवं कहानी लेखन जैसी रोचक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. श्री कुमार ने बताया ई ग्रंथालय सॉफ्टवेयर द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन बच्चों को उपलब्ध कराया जा रही है.
प्रदर्शनी में ज्ञानवर्धक कहानियां, प्रतियोगी पुस्तकें, मनोरंजक कहानियां, विश्वकोश,शब्दकोश, रोजगार परक पुस्तकें,संगीत से संबंधित पुस्तकों के साथ ही साथ हिंदी,अंग्रेजी, बांग्ला के विभिन्न पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया.बातचीत के दौरान अजीत कुमार ने बताया आधुनिक समय में जरूरी है कि हम पुस्तकों का प्रचार-प्रसार बढ़ायें, उनके अध्ययन में रूचि लें और उनसे अधिकाधिक लाभ उठायें .
इन पुस्तकों का लाभ करीब इक्कीस जिला के नवोदय से आए स्काउट एंड गाइड के साथ ही साथ राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग ले रहे छात्र छात्राएं एवं उनके स्काउट शिक्षक शिक्षिका ले रहे हैं.मौके पर शिक्षक अमूल कुमार वर्मा, सरिता वर्मा ज्योति चौधरी ,सोनिया रानी, पूर्णेन्दु पाल भारती,पशुपति नाथ पांडे ,एस के झा पुस्तक मेला का बारीक अवलोकन कर रहे है .कक्षा बारहवीं के छात्र सागर,रचित, अपूर्व कृष्ण,आशीष के साथ ही साथ कनीय कुमारी पलक ,तान्या,सानिया ,शिवांश,समरेश, मिथिलेश का योगदान सराहनीय रहा.