- भागलपुर के निजी नर्सिंग होम में ली अंतिम सांस
- देर शाम तेतरी स्थित पैतृक आवास पर लाया गया परमेश्वर झा का शव
नवगछिया – पुत्र द्वारा मृत घोषित कर जमीन बेच देने से आहत हुए तेतरी निवासी परमेश्वर झा की मृत्यु भागलपुर के जीरो माइल स्थित एक निजी नर्सिंग होम के आईसीयू में हो गयी. देर शाम उनका पार्थिव शरीर तेतरी गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया गया. मंगलवार को उनका दाह संस्कार किया जाएगा. मामले की सूचना स्व झा के सगे संबंधियों और स्थानीय पुलिस को भी दे दी गयी है. स्व झा की पुत्री प्रीति झा ने बताया कि दोपहर उनकी हालत एकाएक बिगड़ने लगी थी, चिकित्सकों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
प्रीति झा ने बताया कि निधन के चंद घंटे पूर्व में उनकी बात पिता से हुई थी, वे घर जाने की जिद कर रहे थे. जबकि रविवार की रात वे काफी ठीक थे. बहुत देर तक उन्होंने बात चीत की. रात में भी वे घर जाने की जिद कर रहे थे और उन्हें हुआ क्या है, यह भी पूछ रहे थे. प्रीति ने कहा कि उनके पिता ने रात में मिठाई की मांग भी की थी. प्रीति ने कहा कि उन्हें लगा था कि उनके पिता ठीक हो जाएंगे और वे सकुशल घर जाएंगे लेकिन वे जीते जी घर नहीं जा सके. प्रीति झा का रो – रो कर बुरा हाल है. देर शाम शव के घर पहुंचते ही आस पास के स्थानीय लोग श्री झा के पार्थिव शरीर का दर्शन करने पहुंचने लगे थे.
मालूम हो कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में परमेश्वर झा को मृत बता कर उनकी पुस्तैनी जमीन और घर को उनके ही पुत्र ने पड़ोसी के यहां बिक्री कर दिया था. पिछले माह जब उक्त मामले की जानकारी श्री झा को लगी तो वे काफी आहत हो गए. उनकी हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उन्हें भागलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मालूम हो कि जमीन बिक्री का मामला सामने आते ही श्री झा ने उन्होंने मामले की लिखित सूचना स्थानीय थाने को दी थी, जिसके आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.